इस लेख में हम सीखेंगे कि स्विंग ट्रेडिंग क्या होती है (What is Swing Trading) और आप Swing Trading कैसे कर सकते हैं। आप Share Market में Trading या Investing कई तरीकों से कर सकते हैं। आप Scalping, Intraday, Positional या Swing Trading कर सकते हैं। Swing Trading करने के क्या फायदे हो सकते हैं और क्या नुकसान हो सकते हैं। शेयर मार्किट में ट्रेडिंग करने का चाहे कोई भी तरीका हो। आपको भली भांति सीख कर ही शेयर मार्केट में निवेश करना चाहिए । अगर आप शेयर मार्केट में Beginner हैं तो आपको Intraday Trading की अपेक्षा Swing Trading की तरफ ध्यान देना चाहिए। जब भी कोई शेयर मार्किट में नया-नया आता है तो वह इन्ट्राडे ट्रेडिंग की ओर आकर्षित होता है क्योंकि इन्ट्राडे ट्रेडिंग में ब्रोकर द्वारा कुछ Leverage दी जाती है परन्तु ज्यादातर Traders कुछ समय बाद Swing Trading को अपना लेते हैं । Swing Trading के बारे में आप जो भी जानना चाहते हैं मैं प्रयास करूंगा कि इस विषय को अच्छी तरह कवर कर पाऊं। आईए जानते हैं:
स्विंग ट्रेडिंग क्या होती है I What is Swing Trading :
Share Market में शेयरों के Price Swings में Trade करते हैं। प्रत्येक Share Swing High एवं Swing Low बनाता है। Share Market में किसी भी शेयर का प्राईस सदैव अपने बनाये हुए Levels पर Support या Resistance लेता ही है । स्विंग ट्रेडिंग में हमें वही Support व Resistance को पहचानना होता है। हम शेयर के उसके Support Level पर आने की प्रतीक्षा करते हैं जैसे ही शेयर अपने Support के पास आता है तब हम उस शेयर को खरीद लेते हैं और एक स्विंग से दूसरे स्विंग तक Hold करते हैं। Swing Trading में हम Position 7 से लेकर 15 दिन तक Hold करते हैं। यदि इस Duration से पहले हमारा Target आ जाये तो हम पहले भी Exit कर सकते हैं। स्विंग ट्रेडिंग में ज्यादातर ट्रेडर्स Technical Analysis का प्रयोग करते हैं।
| What is Swing Trading |
Table of Contents:
- स्विंग ट्रेडिंग क्या होती है I What is Swing Trading
- स्विंग ट्रेडिंग व इन्ट्राडे ट्रेडिंग में अन्तर I Difference between Swing Trading & Intraday Trading
- स्विंग ट्रेडिंग में किस प्रकार के टैक्नीकल इण्डीकेटर प्रयोग किये जा सकते हैं I What are the best Indicators for Swing Trading
- स्विंग ट्रेडिंग करने के फायदे I Swing Trading Pros
- स्विंग ट्रेडिंग करने के नुकसान I Swing Trading Cons
- स्विंग ट्रेडिंग किसे करनी चाहिए I Who should do Swing Trading
- स्विंग ट्रेडिंग के लिए स्टॉक सैलेक्शन कैसे करें I How to Select Stocks for Swing Trading
- निष्कर्ष I Conclusion
- सामान्य प्रश्नोत्तर I Frequently Asked Questions (FAQS)
स्विंग ट्रेडिंग व इन्ट्राडे ट्रेडिंग में अन्तर I Difference between Swing Trading & Intraday Trading :
जैसा कि मैंने पहले बताया कि Swing Trading में हम Shares को कुछ दिन जैसेः 7 से 15 दिन या उससे ज्यादा Hold करते हैं । हमारा Target 10 से 15 प्रतिशत लाभ कमाना होता है। अगर हम रिटर्न की बात करें तो Swing Trading Monthly Return 5 से 10 प्रतिशत तक हो सकते हैं।आप अपना टार्गेट अपने मुताबिक रख सकते हैं। जबकि इन्ट्राडे ट्रेडिंग स्विंग ट्रेडिंग से बिल्कुल विपरीत होती है। यह नाम से ही हमें पता लग रहा है कि यह एक दिन में ही करनी होती है। हम जो भी Trade लेते हैं वह हमें उसी दिन Complete करने होते हैं। उदाहरण के तौर पर जैसे हमने सुबह 10 बजे कोई शेयर खरीदा तो तो हमें 3ः15 बजे तक उससे Exit करना ही होता है। भारत में शेयर बाजार प्रातः 9ः15 बजे खुलता है और 3ः30 पर बन्द हो जाता है।
स्विंग ट्रेडिंग में किस प्रकार के टैक्नीकल इण्डीकेटर प्रयोग किये जा सकते हैं I What are the best Indicators for Swing Trading :
Swing Trading में कई प्रकार के Indicators व Candlestick Chart Patterns इस्तेमाल किये जाते हैं। जिसमें मुख्यतः Moving Average, Super Trend Indicator, R.S.I., Parabolic S.A.R. एवं Pivot Point आदि।
स्विंग ट्रेडिंग करने के फायदे I Swing Trading Pros :
- Swing Trading इन्ट्राडे की तुलना में कम Stress वाली Strategy है। Intraday Trading में काफी Fluctuations होती है। Share के Prices बहुत जल्दी उपर नीचे होते हैं उससे Stress होता है।
- Swing Trading में इन्ट्राडे की तुलना में आप कम Trade करते हैं। Intraday Trading में स्वयं पर नियंत्रण रखना मुश्किल होता है। इन्ट्राडे में हम Overtrading कर लेते हैं जिससे ज्यादा ब्रोकरेज पैदा होती है।
- Swing Trading में Intraday Trading की तुलना में कम जोखिम होता है यदि हम Fundamentally Strong Stocks में Swing Trading करें। ऐसे शेयरों में बहुत ज्यादा गिरावट नहीं आती।
- बहुत ज्यादा Fundamental Analysis की जरूरत नहीं हैः Swing Trading में आपको किसी शेयर को खरीदने के लिए बहुत ज्यादा Fundamental Analysis करने की आवश्यकता नहीं है आप न्यूज़ एवं Technical Analysis के आधार पर शेयर को खरीद सकते हैं।
स्विंग ट्रेडिंग करने के नुकसान I Swing Trading Cons :
- Swing Trading में जो सबसे बड़ा Risk है वह किसी भी शेयर को Overnight Hold करना है। मार्केट बन्द होने से अगले दिन खुलने के बीच काफी समय आ जाता है और इसी दौरान शेयर मार्केट में कुछ भी हो सकता है। क्योंकि हम शेयर को खरीद रहे हैं । अगर उस शेयर में बुरी खबर आ जाये तो, हमें नहीं पता कि वह कितना Gap Down खुल सकता है। उस स्थिति में हमारा उस शेयर में से निकलना कठिन हो जायेगा। और हमें काफी ज्यादा नुकसान हो सकता है।
- Swing Trading में ब्रोकर के द्वारा Leverage नहीं दी जाती। इसलिए आपको एक Decent Return कमाने के लिए ज्यादा पूंजी लगाने की आवश्यकता होती है जबकि Intraday Trading में कम से कम 5 गुणा Leverage मिल ही जाती है।
- Swing Traders अक्सर Short Term में प्रॉफिटस बुक कर लेते हैं जिससे वे Long Term में होने वाला मुनाफे से चूक जाते हैं।
स्विंग ट्रेडिंग किसे करनी चाहिए I Who should do Swing Trading :
वैसे तो Swing Trading कोई भी कर सकता है परन्तु यदि आप सारा दिन कम्प्यूटर स्क्रीन के सामने नहीं बैठ सकते, या फिर आप कोई फुल टाईम जॉब में हैं परन्तु फिर भी आप शेयर बाजार से पैसा कमाना चाहते हैं तो स्विंग ट्रेडिंग आपके लिए बिल्कुल Suitable है क्योंकि Swing Trading में आपको बहुत ज्यादा समय देने की जरूरत नहीं होती। आप हफ्ते में 1 दिन 15-20 मिनट में Stock Selection कर सकते हैं और फिर उनको 10-15 दिन के लिए Hold कर सकते हैं।
स्विंग ट्रेडिंग के लिए स्टॉक सैलेक्शन कैसे करें I How to Select Stocks for Swing Trading :
Swing Trading के लिए शेयरों का चुनाव करते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए जैसेः
- आपको हमेशा निफ्टी 50 के शेयरों में ही Swing Trading करनी चाहिए। इससे आपको जोखिम कम हो जाएगा।
- जो शेयर आप चुन रहे हैं उनका Market Cap कम से कम 1000 करोड़ का होना चाहिए।
- शेयर का प्राईस कम से कम 100 रू. से ज्यादा हो।
- वह शेयर निफ्टी को Outperform कर रहा हो।
- वह शेयर 52 Week High के नजदीक हो।
निष्कर्ष I Conclusion:
मुझे आशा है कि मैं आपको इस लेख के माध्यम से स्विंग ट्रेडिंग क्या होती है (What is Swing Trading) यह समझा पाया हूँ । मैं आपको यह सुझाव देना चाहूंगा कि आप आरंभ में कम से कम निवेश से ही स्विंग ट्रेडिंग शुरु करें। जब आप पूरी तरह से स्विंग ट्रेडिंग सीख जायें तभी अपना निवेश बढ़ाएं।
सामान्य प्रश्नोत्तर I Frequently Asked Questions (FAQS)
1. निफ्टी 50 में बेहतरीन स्विंग ट्रेडिंग स्टॉक कौन से हैं?
वैसे तो निफ्टी के सभी शेयरों में आप स्विंग ट्रेडिंग कर सकते हैं जैसेः एचडीएफसी बैंक, एसियन पेंटस, कोटक महिन्द्रा बैंक, रिलायन्स इन्ड., आदि।
2. स्विंग ट्रेडिंग के लिए बेहतरीन ब्रोकर कौन सा है?
मैं स्विंग ट्रेडिंग के लिए जीरोधा इस्तेमाल कर रहा हूं जीरोधा स्विंग ट्रेडिंग के लिए बेहतरीन ब्रोकर है।
3. स्विंग ट्रेडिंग के लिए बेहतरीन टैक्नीकल इण्डीकेटर कौन से हैं?
प्रत्येक व्यक्ति स्विंग ट्रेडिंग के लिए अपने मुताबिक इण्डीकेटर का चयन करता है। मैं स्वयं आर.एस.आई. इण्डीकेटर एवं सुपर ट्रेंड इण्डीकेटर का इस्तेमाल करता हूं।
4. स्विंग ट्रेडिंग एवं इन्ट्राडे ट्रेडिंग में से कौन बेहतर है?
यह व्यक्तिगत है। जिसे इन्ट्राडे ट्रेडिंग करना पसन्द है वह इन्ट्राडे कर सकता है जिसे स्विंग ट्रेडिंग पसन्द है वह स्विंग ट्रेडिंग कर सकता है मैं स्वयं स्विंग ट्रेडिंग को प्राथमिकता देता हूं।
5. स्विंग ट्रेडिंग में शेयर्स को कब बेचना चाहिए?
आप जब भी स्विंग ट्रेडिंग के लिए शेयर्स को खरीदते हैं। उसी समय आपको एक टार्गेट सैट करना चाहिए। जब आपका उपयुक्त टार्गेट आ जाए तभी आपको उस शेयर को बेचना चाहिए।
6. स्विंग ट्रेडिंग शुरू करने के लिए कम से कम कितना निवेश करना चाहिए?
स्विंग ट्रेडिंग के लिए आपको शुरूआत में कम से कम 1 लाख रूपये निवेश करने चाहिए। यह प्रत्येक व्यक्ति के लिए अलग-अलग होता है।
7. स्विंग ट्रेडिंग के लिए टाईम फ्रेम कौन सा सही रहेगा?
स्विंग ट्रेडिंग के लिए आप 1 घंटा, 4 घंटा या डेली चार्ट ही इस्तेमाल करें।
8. क्या स्विंग ट्रेडिंग आपको अमीर बना सकती है?
स्विंग ट्रेडिंग से आप रातों-रात अमीर नहीं बनेंगे परन्तु लम्बी अवधि में आप पैसा बना सकते हैं।
9. क्या स्विंग ट्रेडिंग को फुल टाईम जॉब के साथ कर सकते हैं?
हां, आप कर सकते हैं। स्विंग ट्रेडिंग उन लोगों के लिए बेस्ट है जो फुल टाईम जॉब करते हैं क्योंकि इसमें लगातार मोनिटरिंग की आवश्यकता नहीं होती।
10. स्विंग ट्रेडिंग में स्टॉप लॉस कैसे इस्तेमाल करें?
जब भी आप ट्रेड लेते हैं तो आपको ट्रेड हमेशा स्विंग के नजदीक लेनी चाहिए। आप स्विंग लो या स्विंग को ही स्टॉप लॉस के रूप में प्रयोग करें।
0 टिप्पणियाँ